आरंग (छत्तीसगढ़ महिमा)। 26 फरवरी 2023,
जिला रायपुर के आरंग विकास खंड के ग्राम गुजरा में प्रति वर्ष के भांति इस वर्ष 2 दिवसीय वार्षिक संत समागम गुरू दर्शन मेला का आयोजन सतनामी समाज के द्वारा किया गया। संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी की जन्म कर्म तपो महिमा गुरू दर्शन भूमि गिरौदपुरी धाम के एक दिन पहले फाल्गुन शुक्ल चौथ से मेला गुजरा में प्रारंभ होता है और गिरौदपुरी धाम मेला प्रारंभ के प्रथम दिवस फाल्गुन शुक्ल पक्ष पंचमी को जोड़ा जैतखाम में पालो चढ़ाया जाता हैं। इस बार
25 फरवरी 2023 को फाल्गुन शुक्ल पक्ष पंचमी के पवित्र दिन नेशनल हाइवे 06 से लगे ग्राम गुजरा में गगन चुम्बी श्वेतखाम में भव्य 31 फिट ऊंचा निर्मित किया गया हैं जिसमे संत श्रद्धालुओं दर्शनार्थियों पर्यटकों की गरिमामय उपस्थिति में पालो चढ़ाया गया।
चारों ओर जय सतनाम की जय घोष लगते रहे पंथी नृत्य गीत संगीत प्रवचन सत्संग कार्यक्रम के माध्यम से संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी की सतोपदेश अमृतवाणी को जन - जन तक प्रचार प्रसार किया जाता रहा।