महासमुंद छत्तीसगढ़ महिमा। 15 फरवरी 2023, महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भोरिंग से अछोली पहुंच मार्ग के सुधार कार्य के लिए लोक निर्माण विभाग से राशि प्रदान करने के लिए अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन किसान नेता अशवन्त तुषार साहू साथ में ग्रामीण जन उपस्थित रहे। ग्राम अछोली प.ह. नंबर 31 रा.नि.म व तहसील व जिला महासमुंद में फर्सी पत्थर का खनन हेतु जिला खनिज अधिकारी महासमुंद के द्वारा लगभग 30 खनन अनुज्ञप्ति जारी किया गया है। खनन किए गए फर्सी पत्थर का परिवहन से लोक निर्माण विभाग भ/स संभाग महासमुंद के भोरिंग से अछोली मार्ग पर होता है पत्थर परिवहन से सड़क/ मार्ग की हालत जर्जर हो गई हो रही है, जिसमें नागरिकों को आवागमन में अत्यंत कठिनाई हो रही है। आपसे प्रार्थना है कि लोक निर्माण विभाग का बोरिंग से अछोली पहुंच मार्ग आके सुधार कार्य के लिए खनिज संस्थान न्यास से राशि प्रदान करे, साथ में पुर्व सरपंच सन्तराम साहू, गेंद लाल साहू, सेवाराम साहू, कार्तिक साहू राधे लाल साहू, मीना बाई ,लीलाबाई, राधिका बाई, रमेश पटेल, जगदीश सिंह ठाकुर, सीताराम साहू, नोहर साहू, साहू, नागेश साहू, राहुल साहू, युवराज निषाद, मोरजध्वज निषाद, निगम निषाद, निलकंट साहू, उपस्थित थे।
प्रिंट सोशल इलेक्ट्रानिक मीडिया में प्रमुखता से खबर प्रकाशित।