बिलाईगढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा)। 15 फरवरी 2023, जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ अंतर्गत विकास खंड बिलाईगढ़ के ग्राम पंचायत परसाडीह के पुराने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पैरा और गोबर छेना रख अस्वच्छता फैलाएं जा रहे हैं। गांव में गौठान निर्माण नहीं होने से स्कूल मैदान मवेशियों का आश्रय स्थल बना हुआ हैं। प्राथमिक शाला व पूर्व माध्यमिक शाला और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रवेश द्वार आस पास भारी गंदगी अस्वच्छता मवेशियों से फैला हुआ हैं। गांव के मुखिया सरपंच द्वारा गौठान बनाएं जाने और अधूरे स्कूल अहाता निर्माण कराने ध्यान नहीं दिया जा रहा हैं जिसके कारण असुरक्षा में विद्यालय प्रांगण खेल मैदान में मवेशियों द्वारा गोबर किए जाने से अस्वच्छता फैले हुए हैं। गांव के कुछेक लोगों को प्राथमिक शाला स्कूल में पैरा और मवेशियों की गोबर कंडे छेना थोपने रखने से विद्यालय के शिक्षकों प्रधान पाठको द्वारा मना नहीं किया जा रहा हैं। जिसके नतीजे सामने तस्वीर में दिखाई दे रहे हैं।
शिक्षा के मंदिर कहे जाने वाले विद्यालय प्रांगण अंदर व आस पास अस्वच्छता फैले हुए यहां की अव्यवस्था को दर्शाता दिखाई दे रहे आम जनता छात्र छात्राओं से नहीं छिपा है। प्रिंट सोशल इलेक्ट्रानिक मीडिया में प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया जाता रहा हैं।