ग्राम उधरा में वीरांगना चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वृद्धाश्रम का भूमि पूजन विधायक उत्तरी जांगड़े के हाथों संपन्न

 ग्राम उधरा में वीरांगना चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा  वृद्धाश्रम का भूमि पूजन विधायक उत्तरी  जांगड़े के हाथों संपन्न


सारंगढ।ग्राम उधरा में वीरांगना चेरीटेबल ट्रस्ट सारंगढ़ द्वारा वृद्धाश्रम का  भूमिपूजन विधायक श्रीमती उत्तरी जांगडे,सभापति जिला पंचायत रायगढ़ श्रीमती अनिका बिनोद भारद्वाज, श्रीमती सरिता गोपाल पार्षद के हाथों संपन्न हुआ ।  इस अवसर पर विधायक उत्तरी जांगड़े ने शामिल होकर  विधिवत भूमि पूजन कर इस पुनीत कार्य के लिए चैरिटेबल ट्रस्ट को बधाई व शुभकामना दी साथ ही ग्राम उधरा के भगवानों सिदार द्वारा वृद्धा आश्रम के लिए जमीन दान में दिए जाने पर दानदाता को सभी ने  बधाई व शुभकामनाएं देकर धन्यवाद ज्ञापित की।इस अवसर पर चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष हेमंती भारती, जिला युवा कांग्रेस महासचिव बिनोद भारद्वाज,उधरा सरपंच प्रतिनिधि नरसिंह साहू, विरेंद्र तिवारी,सरिता तिवारी पार्षद, पन्नालाल अजय, गंगाराम साहू, पीताम्बर वैष्णव,दीनबंधु वैष्णव, परमेश्वर साहू, दरस राम, कलाराम, तुलाराम, कमल कोशले, रानी केशरवानी, हिरण कोशले की उपस्थिति रहे।