पामगढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा)। 10 फरवरी 2023, कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार जिला के समस्त ब्लाकों में दिव्यांग जनों के प्रमाणीकरण, यू.डी.आई.डी.पंजीयन,पेंशन साथ ही दिव्यांग जनों के मतदाता परिचय पत्र बनाये जाने के लिये शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ जनपद अध्यक्ष राजकुमार पटेल, उपाध्यक्ष मनीष सिंह चंदेल,सभापति रमेश खरे दीनदयाल साहू जनपद पंचायत पामगढ़ साथ ही जिला पंचायत समाज कल्याण स्थाई समिति के सभापति धरम लाल भारद्वाज, सरपंच पामगढ़ तेरस राम यादव तथा जिला प्रशासन की ओर से अनुविभागीय अधिकारी पामगढ़ आर.के. तम्बोली, तहसीलदार अश्विनी चंद्रा,उप संचालक टी.पी.भावे, समाज शिक्षा संगठक पी.एस.पटेल के उपस्थिति में किया गया। शिविर में जिला चिकित्सालय के मेडिकल बोर्ड के समस्त डॉक्टर्स संदीप साहू ई.एन.टी. विशेषज्ञ, प्रफुल्ल चौहान अस्थि रोग विशेषज्ञ, हरीश पटेल शिशु रोग विशेषज्ञ एवं डॉ.निकिता खेस नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं उनके सहायकों की उपस्थिति में सद्भावना भवन पामगढ़ में सम्पादित किया गया। शिविर का सम्पादन 109 अस्थि बाधित, 32 मुक बधिर, 29 दृष्टि बाधित, 17 बौद्धिक मंद, 19 बहु दिव्यांग तथा 47 अन्य श्रेणी अंतर्गत के कुल 253 दिव्यांग जनों का परीक्षण प्रमाणीकरण, यू.डी.आई.डी. पंजीयन का कार्य सम्पादित किया गया। कलेक्टर के मार्गदर्शन से दिव्यांग जनों को उनके निवास के समीप स्थान पर मेडिकल बोर्ड एवं अन्य पंजीयन कार्य की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह शिविर आयोजित किया गया था। जिसकी सराहना दिव्यांग जनों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया और काफी संख्या में दिव्यांगजन लाभान्वित हुए। इस अवसर पर जनपद क्षेत्र के समस्त सचिव, सरपंच, बी.एल.ओ., अधीक्षक दृष्टि एवं श्रवण विद्यालय पामगढ़, अधीक्षक श्रीमती सुमन शर्मा शा.बहु दिव्यांग विद्यालय जांजगीर एवं गणमान्य नागरिक गण उपस्थित थे।