हाथ से हाथ जोड़ो अभियान यात्रा में सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगडे ने गांव -गांव पहुँचकर आम लोगों से की मुलाकात

 हाथ से हाथ जोड़ो अभियान यात्रा  में सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगडे ने गांव -गांव पहुँचकर आम लोगों से की मुलाकात 




बंजारी में नाली निर्माण के लिए 5 लाख लाला धुर्वा में रंगमंच निर्माण 2 लाख का विधायक उत्तरी जांगड़े ने की घोषणा 

सारंगढ़ । सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगडे ने ब्लॉक कांग्रेस सारंगढ़ के अगुवाई में आज सारंगढ़ विधानसभा के ग्राम बंजारी ,लाला धुर्वा,धौराभांठा व जोगिनी में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान यात्रा को सम्बोधित किये ।उसके पूर्व गांव में आम लोगों से मिले । सर्वप्रथम सभा को जिला पंचायत सभापति अनिका भारद्वाज ने संबोधित किया और राज्य सरकार की योजनाओं को बताया इसी कड़ी में जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार ने भी संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार जो कहती है वह करती है पूरे देश में हाथ से हाथ जोड़ो पदयात्रा चल रही है उसी को लेकर आप सबके बीच हम पहुंचे हैं आप सब के 52000 वोट से श्रीमती उत्तरी जांगड़े विधायक चुनी गई थी और सारंगढ़ जिला बना आगे भी आप सबको कांग्रेस पार्टी के ऊपर आशीर्वाद बनाना है और दोबारा विधायक उतरी जांगड़े को जिताना है और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाना है आगे सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगडे ने केंद्र की मोदी  सरकार पर निशाना साधते हुए अपने बात रखी और बोले आज मंहगाई से लोग परेशान है ।दो सौ में गैंस कनेक्शन तो दे दिया अब लोगों को लूटने का काम कर रहे हैं। मोदी सरकार की कथनी करनी में अंतर है। माता -बहन मन के आंख में आंसू नहीं आने दूंगा बोल कर अब रुला रहा है आज गैस की कीमत 11 सौ से पर हो गई है  डीजल पेट्रोल के भाव भी आसमान को छू रहे हैं । इस तरह केंद्र की सरकार ने आम लोगों को सिर्फ और सिर्फ ठगने का काम किया है । आशीर्वाद से मैं विधायक चुनी गई थी आज सारंगढ़ जिला बन गया है जिसका लाभ हम सबको मिलेगा आपके बाल बच्चे सभी उच्च शिक्षा सारंगढ़ में ही प्राप्त करेंगे और आप लोग का काम आसानी से होगा मैं आप सबके बीच आशीर्वाद मांगने आई हूं आप सब का आशीर्वाद मेरे ऊपर सदैव बना रहे यही मेरी कामना है हाथ से हाथ जोड़ो पद यात्रा में सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगडे ,अरुण मालाकार जिला कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण,पुरुषोत्तम साहू गौ सेवा आयोग सदस्य श्रीमती अनीका भारद्वाज जिला पंचायत सभापति, श्रीमती सीता पटेल जिला पंचायत सदस्य,राधे श्याम जायसवाल,श्रीमती अंजू अवधेश ईजारदार सरपंच,

 चंद्र कुमार नेताम जनपद उपाध्यक्ष ,गनपत जांगड़े विधायक प्रतिनिधि, चंद्रशेखर रात्रि,परमानंद देंजारे,धीरज यादव एल्डरमैन,सागर नेताम, हीरालाल  सिदार ,मस्तराम निराला,प्रकाश तिवारी, सागर दीवान, मानस साहू दिनेश जायसवाल आदि शामिल रहे ।