गिरौदपुरी में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक प्रतियोगिता पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए चंद्रदेव प्रसाद राय

गिरौदपुरी (छत्तीसगढ़ महिमा)। 24 जनवरी 2023, गिरौदपुरी में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक प्रतियोगिता का पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव प्रसाद राय। उन्होंने जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलो का रोमांच जिले वासियों के सिर चढ़कर बोल रहा है। बच्चे, बुजुर्ग, युवा,महिलायें, छात्र-छात्राएं सभी छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों की इस प्रतियोगिता में अपने हाथ अजमा रहें है।
कार्यक्रम में समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं आमजन कांग्रेस पदाधिकारी गण और विभिन्न स्थानों से पहुंचे ग्रामीण जन छात्र छात्राओं व शिक्षक गण अधिक संख्या में उपस्थित रहे थे।