बाराडेरा धाम को पर्यटन स्थल घोषित करने का स्वागतआरंग (छत्तीसगढ़ महिमा)। 24 जनवरी 2023,


 गुरु अमरदास दर्शन मेला कमेटी बाराडेरा के अध्यक्ष  नारायण प्रसाद कुर्रे, धरसींवा जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र बंजारे ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का धरसींवा विधानसभा में भेंट मुलाकात के दौरान धरसींवा रेस्ट हाउस में सतनामी समाज के प्रतिनिधिमंडल से भेंट मुलाकात के दौरान विधायक श्रीमती अनिता योगेंद्र शर्मा की अनुशंसा पर गुरु अमरदास दर्शन मेला कमेटी के अध्यक्ष श्री कुर्रे, राजेन्द्र पप्पू बंजारे के मार्गदर्शन में खूबी डहरिया, कमल भारती, जागेश्वर कुरें ने सतनामी समाज के गुरु अमरदास दर्शन मेला बाराडेरा धाम के 50 एकड़ तालाब को सौदर्यीकरण करने की मांग रखी। जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बाराडेरा धाम सतनामी समाज का आस्था विश्वास का केंद्र है और इसे पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने चाहे दो करोड़ क्यों ना लग जाए साथ ही वहां के तलाब को सौंदर्यीकरण करने कलेक्टर रायपुर डॉ सर्वेश्वर भूरे को निर्देश दिए। श्री बघेल ने पहले भी संत गुरु बाबा घासीदास जी के जन्म कर्म तपो भूमि गिरौदपुरी धाम को संत बाबा गुरू घासीदास जी के नाम पर नामकरण किया है साथ ही धाम को सौदर्यीकरण के लिए घोषणा किया है। अब सतनामी समाज का आस्था के केंद्र बाराडेरा धाम गुरु अमरदास दर्शन मेला स्थल को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने एवं बाराडेरा तालाब को सौदर्यीकरण करने घोषणा से सतनामी समाज में खुशी का लहर है। बाराडेरा धाम को विकसित करने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का गुरु अमरदास मेला कमेटी बाराडेरा धाम के अध्यक्ष नारायण कुर्रे, मेला कमेटी के संस्थापक डॉ विशम्भर बर्मन, रायपुर विकास प्राधिकरण के डायरेक्टर राजेंद्र प्पप्पू बंजारे, मेला कमेटी के पदाधिकारी जनक कुरें, जनक खेलवार, वीरेंद्र कोशले, विजय डहरिया सांवल दास डहरिया, राज कुमार भारती, रणजीत देवहरे, लक्ष्मण घृतलहरे, प्रकाश घृतलहरे ग्राम तुलसी के सरपंच टुमन धीवर ,जनपद पंचायत सदस्य इंदर साहू, तुलसी सोसायटी के अध्यक्ष चंदू लाल धीवर, बाला दास बंदे, जागेश्वर कुरें, प्रशांत कुरें, भागवत लहरी, हरिशंकर तोड़े, जागेश्वर तोड़े, तामेश बघेल, विजय बंजारे आदि सतनामी समाज के प्रमुख जनो ने मुख्यमंत्री बघेल बघेल का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया है।