कठिन संघर्ष के बाद मिली है मतदान का अधिकार, सभी मतदाता निभाएं अपनी नैतिक जिम्मेदारी: कलेक्टर

 गौरेला पेंड्रा मरवाही (छत्तीसगढ़ महिमा)। 28 जनवरी 2023,राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आज जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) पेंड्रा के सभाकक्ष में जिला स्तरीय समारोह में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती किरण थवाईत ने शपथ दिलाई। उन्होंने शपथ दिलाई की ’’हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।’’
 न्यायाधीश ने अपने संबोधन में कहा कि सभी मतदाता अपने दायित्व को समझे,साफ-सुथरी, निष्पक्ष छवि वाले प्रत्याशी के चयन हेतु अपने मतदान का प्रयोग करें और सही व्यक्ति को संसद-विधानसभा तक पहुंचाए, अशिक्षित व्यक्ति को खास कर ग्रामिण क्षेत्रों में मतदान के लिए जागरूक करें,मतदान के बदले किसी भी तरह के प्रलोभन में नहीं आए तथा स्वयं एवं दूसरों को सही व्यक्ति के पक्ष में मतदान करने के प्रेरित करें।
 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने कहा कि मतदान के अधिकार के लिए कठिन संघर्ष करना पड़ा है। 18 वर्ष से उपर के सभी लोगों को मतदान का अधिकार है। उन्होेने सभी मतदाताओं को अपनी नैतिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए अनिवार्य रूप से मतदान करने और ऐसे व्यक्ति का चुनाव करने कहा जो उनके हित में काम करे। उन्होने सभी को मतदाता दिवस की शुभकामनाएं दी। पुलिस अधीक्षक उदय किरण ने भी प्रजातांत्रिक देश में मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला। 
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह में  भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ’’मैं भारत हूं’’ शीर्षक पर भारत के अलग-अलग राज्यों की जनजातीय संस्कृति और विभूतियों को समेटते हुए सम्पूर्ण भारत पर तैयार किए गए गीत को सुना गया। इसके साथ ही भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार द्वारा प्रसारित संदेश का सामूहिक रूप से श्रवण किया गया। इस अवसर पर डाइट और सेजेस पेंड्रा की छात्राओं ने नृत्य, संगीत और नाटिका के माध्यम से निर्भय होकर मतदान करने, वोट की शक्ति को पहचानने, वोट के बदले किसी प्रलोभन में नहीं आने, सुनो सभी को-चुनो सही पर आधारित प्रस्तुति से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। समारोह में स्वीप कार्यक्रम के तहत उत्कृष्ट कार्य के लिए नोडल अमृत सिंह को 7 हजार रुपए एवं प्रशस्ति पत्र और बीएलओ श्रीमती लीलावती ओट्टी को 5 हजार रुपए एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करने के साथ ही सराहनीय कार्य के लिए अधिकारी-कर्मचारी को पुरस्कृत किया गया। समारोह में उप जिला निर्वाचन अधिकारी आनंदरूप तिवारी, संयुक्त कलेक्टर वीरेंद्र सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए आर के खूंटे,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा, स्पीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अतुल परिहार, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी और शिक्षक एवं विद्यार्थीगण उपस्थित थे।