तालाब निर्माण,रीपा की प्रगति एवं ईजीएल गतिविधियों का कलेक्टर ने किया अवलोकन

गौरेला पेंड्रा मरवाही (छत्तीसगढ़ महिमा)। 28 जनवरी 2023, कलेेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने पेंड्रा विकास खंड के बंधी और अड़भार पंचायतों का दौरा कर तालाब निर्माण रीपा की प्रगति एवं ईजीएल गतिविधियों का अवलोकन किया। उन्होने ग्राम पंचायत बंधी में मनरेगा के तहत निर्माणाधीन तालाब का निरीक्षण किया और तहसीलदार को तालाब और हाउसिंग बोर्ड के लिए आबंटित भूमि का सीमांकन कराकर हाउसिंग बोर्ड के लिए आबंटित जमीन को सुरक्षित रखने के निर्देश दिए। उन्होने मनरेगा के तहत मजदूरी भुगतान,भूमि समतलीकरण, डबरी निर्माण आदि कार्यो की जानकारी ली तथा भूमि समतलीकरण के अलावा निजी संरचना के तहत बकरी एवं मुर्गी पालन आदि के लिए शेड बनाने तथा कुंआ निर्माण कराने के निर्देश दिए। उन्होने स्वच्छ भारत मिशन के तहत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्य के तहत खरीदे जाने वाले सामग्री को ई-मानक के अनुसार खरीदने के भी निर्देश दिए।
 कलेक्टर ने ग्राम पंचायत अड़भार के गौठान क्षेत्र में निर्माणाधीन महात्मा गांधी ग्रामीण आद्योगिक पार्क (रीपा) की प्रगति का जाएजा लिया। यहां पशु आहार एवं पूजा सामग्री निर्माण के लिए अधोसंरचना का काम चल रहा है। उन्होने सुगंधित चावल के लिए प्रोसेसिंग यूनिट डालने के लिए भी प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। साथ ही अधोसंरचना का कार्य अगले एक माह में पूर्ण करने और रीपा की स्थापना सरोवर से लगे अच्छी रोड कनेक्टीविटी पर हो रहा है इसे ध्यान में रखते हुए व्यसायिक गतिविधियो के तहत पगोड़ा वाला कैफे बनाने एवं चाय-स्वल्पाहार की सुविधा उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने प्राथमिक शाला अड़भार में ईजीएल कार्यक्रम के तहत बच्चों से गतिविधियां कराई। उन्होने बच्चों के बीच बैठकर फल एवं सब्जियों के नाम, फूलों की प्रजाति, अक्षरों एवं मात्राओं की पहचान कराकर बच्चों के गणितीय एवं भाषाई ज्ञान की परख की। उन्होने शाला परिसर में किचन गार्डन विकसित करने के साथ ही पेयजल की व्यवस्था, शौचालय, शिक्षकों एवं बच्चों की नियमित उपस्थिति की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान डिप्टी कलेक्टर सह प्रभारी तहसीलदार पेंड्रा सुश्री ऋचा चंद्राकर, जनपद सीईओ पेंड्रा एन के मांझी, खंड शिक्षा अधिकारी आर एन चंद्रा, एसडीओ आरईएस श्री पडवार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।