बिलाईगढ़ (छतीसगढ़ महिमा)। 02 जनवरी 2023,
नव वर्ष 2023 के पूर्व संध्या में मनोज कुमार जांगडे संवाददाता ने छत्तीसगढ़ के महान संत गुरु घासीदास बाबा जी के जन्म कर्म तपो भूमि गिरौदपुरी धाम में पहुंच कर गुरु गद्दी में मंथा टेक कर प्रदेश वासियों की सुख समृद्धि की कामना करते हुए खुशहाली मांग आशीर्वाद लिया।