सरसीवा (छत्तीसगढ़ महिमा)। 02 जनवरी 2023,
चंद्रदेव प्रसाद राय विधायक बिलाईगढ़ एवं संसदीय सचिव ने अपने निवास कार्यालय गृह ग्राम बालपुर
में नववर्ष के अवसर पर रामनामी बड़े भजन मेला स्थल में उपस्थित क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से पहुंचे जन प्रतिनिधि सामाजिक कार्यकर्ता ग्रामीण जनों को मिठाई खिला कर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दिया। प्रति वर्ष के भांति इस वर्ष 02 से 04 जनवरी 2023 तक 3 दिवसीय आयोजित रामनामी बड़े भजन बालपुर मेला स्थल का सुव्यवस्था को लेकर निरीक्षण किया।
श्री राय ने क्षेत्र के सभी आम जनता को नव वर्ष 2023 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए ईश्वर से प्रार्थना है कि सबके जीवन में सुख,शांति, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य का समावेश होने की कामना किया।