शंकर लहरे7694085811
लैलूंगा (छत्तीसगढ़ महिमा)
विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करें
*उपस्थित साहित्यकारों को कला कौशल साहित्य रत्न से सम्मानित किया गया*
कला कौशल साहित्य संगम छत्तीसगढ़ साहित्य को ऊंँची उड़ान देने के लिए रायगढ़ एवं जशपुर जिला ईकाई का स्थापना किया,जिससे कवियों एवं क्षेत्रवासियों को अपार हर्ष हो रहा है। कला कौशल साहित्य संगम छत्तीसगढ़ मृदुभाषी,उच्च ब्यक्तित्व के धनी सरल सहज संवेदनशील एवं सेवाभावी डाॅ.करूणा यादव को रायगढ़ जिला का संरक्षक बनाया एवं वरिष्ठ समाजसेवी,मानवतावादी,संघर्षशील,सरल,सहज ब्यक्तित्व के धनी सुबल साय ग्राम पटेल को जशपुर जिला का संरक्षक बनाया गया।इसके अलावा रायगढ़ सांसद श्रीमती गोमती साय जी के पति शिखर पुरुष,समाज एवं राजनिति के विराट पुरुष एवं आसु कवि निरंजन साय को पुरे छत्तीसगढ़ स्तर के संरक्षक के लिए न्योता दिया गया है और हमें आशा एवं विश्वास है कि साय मना नहीं करेंगे।वहीं कवि एवं सशक्त नाटककार चन्द्रमणी यादव को कला कौशल साहित्य संगम जशपुर ईकाई का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। कला कौशल साहित्य संगम छत्तीसगढ़ परिवार की ओर से चारों मेहनीय ब्यक्तित्वों को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देते हैं।
*शुष्क रेत को पता नहीं कि ओ भी नद है।*
*बीज कभी भी नहीं जानता उसके भीतर बरगद है।*
एवं कलयुग में साहित्य की आवश्यकता को ध्यान रखकर कवि कौशल महंत कौशल जी लिखते है कि
*कविताओं की मांग है,इस कलयुग में आज।*
*जिससे सुन्दर स्वस्थ हो,अपना मनुज समाज।।*
इन्हीं ध्येय वाक्यों के साथ प्रतिभा तलाशने एवं तरासने के लिए एवं नवांकुरों को मंच प्रदान करने के लिए कला कौशल साहित्य संगम छत्तीसगढ़ निकल पड़ी है।संस्थापक एवं अध्यक्ष कौशल महंत कौशल एवं उपाध्यक्ष कुमार कारनिक, कोषाध्यक्ष प्रेम साव एवं सहसचिव एवं मुख्य प्रवक्ता जगबंधु राम यादव के द्वारा श्रीफल गमछा देकर तीनों महान ब्यक्तित्वों को सम्मानित किया गया एवं साथ में आमंत्रित कवि गण श्रीमती तिलोत्तमा पांडेय,अन्नपूर्णा पवार,रश्मि मंजुला पण्डा,डॉ.तेजराम नायक,कवि साखी गोपाल पण्डा, गुलशन खम्हारी,हास्य कवि कृष्णा भारतीय,साक्षी के रूप में उपस्थित होकर कवि सम्मेलन एवं दायित्वों को सफलतापूर्वक निर्वहन किया।
कला कौशल साहित्य संगम छत्तीसगढ़ सभी श्रोताओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उपरोक्त कार्यक्रम को सम्पादित किया।इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के सचिव डॉ.अनिल भतपहरी,राजकवि एवं पं.सुंदरलाल शर्मा सम्मान से सम्मानित मीर अली मीर आदि उपस्थित रहे।