विधायक उत्तरी जांगड़े के हाथों क्रांतिकारी शिक्षक संघ के वार्षिक कैलेंडर का विधायक निवास में हुआ विमोचन
सारंगढ़।सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े के हाथों क्रांतिकारी शिक्षक संघ का वार्षिक कैलेंडर 2023 का विमोचन विधायक निवास सारंगढ़ में संघ के प्रदेश अध्यक्ष लैलून कुमार भारद्वाज प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र पटेल प्रदेश महामंत्री नरसिंह श्रीवास प्रांतीय महासचिव कौशल कुमार राठिया प्रदेश सचिव राम शरण भारद्वाज प्रांतीय सह सचिव श्री भूपेंद्र साहू वरिष्ठ उपाध्यक्ष जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार महेश ब्लॉक अध्यक्ष विमल अजगले एवम समस्त प्रांतीय जिला एवं ब्लॉक पदाधिकारियों की उपस्थिति में साथ ही जिला अध्यक्ष सभापति श्री अरुण मालाकार जी नगर पालिका अध्यक्ष सारंगढ़ प्रतिनिधि श्री अजय बंजारे जी विधायक प्रतिनिधि श्री गनपत जांगड़े जीके गरिमामई स्थिति में वार्षिक कैलेंडर का विमोचन किया गया शिक्षकों को विधायक सारंगढ़ श्रीमती उत्तरी जांगड़े जी ने नव वर्ष की बधाई और शुभकामनाएं दिए इस अवसर पर संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी गण श्रीमती चंपा सारस्वत महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष दीपक महेश कौशल्या राठिया शकुन महिलाने उर्मिला ममता साहू मुरली पटेल गजेंद्र चौहान महंगू दास भारद्वाज चुनेद्र लहरें मोहन जांगड़े कलाराम जोल्हे एवम सैकड़ों शिक्षक साथ रहे।