ग्राम पाठ में आयोजित पांच दिवसीय अखंड नवधा रामायण में विधायक उत्तरी जांगड़े ने की शिरकत

 ग्राम पाठ में आयोजित पांच दिवसीय अखंड नवधा रामायण में विधायक उत्तरी जांगड़े ने की शिरकत




कोसीर।के समीपस्थ ग्राम पाठ में भव्य पांच दिवसीय अखंड नवधा रामायण का आयोजन किया गया मुख्य अतिथि के आगमन पर सर्वप्रथम सरपंच व  मितानिन ने पूजा अर्चना कर स्वागत अभिनंदन किया तत्पश्चात श्रीमती उतरी जांगड़े विधायक सारंगढ़,विशिष्ट अतिथि श्रीमती वैजयंती लहरें ,श्रीमती कंचन शंकर रत्नाकर सरपंच,गनपत जांगड़े विधायक प्रतिनिधि,विष्णु नारायण चंद्र महामंत्री,लाल बहादुर चंद्रा ने प्रभु श्री रामचंद्र जी की पूजा अर्चना कर समस्त ग्राम मछिंद्र वासियों के लिए मंगल कामना की कार्यक्रम को सर्वप्रथम श्रीमती वैजयंती लहरे जिला पंचायत सदस्य ने संबोधित कर सभी के लिए मंगल कामना की व प्रभु श्री राम जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला इसी कड़ी में विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने भी संबोधित करते हुए कहा कि आपके गांव में बहुत सुंदर अखंड नवधा रामायण आयोजित की गई है और भगवानविराजमान है प्रभु श्री राम आप सब की मनोकामना अवश्य पूर्ण करेंगे आप सब का आशीर्वाद मुझे हमेशा मिलता रहे यही कामना करती हूं इस अवसर पर आयोजन समिति गांव के श्रीमती बदला बाई ,इतवारीन चौहान उपसरपंच,भैया राम जांगड़े डॉ ऊजीत यादव,टीका लाल यादव,महारथी भारती, सम्म बाई यादव,शिव यादव,रोहित महिलाने,अर्जुन सिदार,नरेंद्र गुड्डू, सनत चंद्रा जितेंद्र चंद्रा गणमान्य जन बड़ी संख्या में श्रोता गण उपस्थित रहे।