डॉ.चरण दास महंत ने सोन नदी पर 3.86 करोड़ रुपए की लागत के उच्चस्तरीय पुल का लोकार्पण किया

गौरेला पेंड्रा मरवाही (छत्तीसगढ़ महिमा)। 28 जनवरी 2023, छत्तीसगढ़ विधान सभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत ने गत दिनों जिला प्रवास के दौरान मरवाही विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत धनपुर-पीपरडोल मार्ग में सोन नदी पर 3.86 करोड़ रुपए की लागत के उच्चस्तरीय पुल का लोकार्पण किया। उन्होंने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत मरवाही में आयुष कालेज परिसर में आयोजित जिला स्तरीय सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होने के बाद उच्चस्तरीय पुल का लोर्कापण किया। लोकर्पण समारोह की विशिष्ठ अतिथि कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत थीं। अध्यक्षता विधायक डॉ के के ध्रुव ने की। इस पुल एवं पहुँच मार्ग की लागत 3 करोड़ 86 लाख रूपए है। पुल की लंबाई 90 मीटर और चौड़ाई 8.40 मीटर है। पुल के बन जाने से जिला मुख्यालय तथा तहसील आने जाने हेतु कम दूरी एवं आस पास के 9 गावों के लगभग 11 हजार 858 रहवासियों को बारहमासी आवागमन की सुविधा उपलब्ध हो गई है। इस अवसर पर राज्य अनुसूचित जनजातीय आयोग की सदस्य श्रीमती अर्चना पोर्ते, राज्य युवा आयोग  के सदस्य उत्तम वासुदेव, कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, पुलिस अधीक्षक उदय किरण, उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती हेमकुंवर श्याम व शुभम पेन्द्रो, मनोज गुप्ता, जनपद पंचायत मरवाही के अध्यक्ष प्रताप सिंह मराबी एवम उपाध्यक्ष अजय रॉय, सरपंच पीपरडोल श्रीमती राजमती मराबी, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग (सेतु) धर्मेंद्र तिवारी सहित अनेक गणमान्य नागरिक गण अधिक संख्या में उपस्थित थे।