राजीव मितान क्लब के तत्वाधान में आयोजित टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता समापन में गनपत जांगड़े व अनिका हुए शामिल

 राजीव मितान क्लब के तत्वाधान में आयोजित टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता समापन में गनपत जांगड़े व अनिका हुए शामिल




कोसीर।ग्राम कलमी में स्टार क्रिकेट क्लब के तत्वाधान व राजीव युवा मितान क्लब के आयोजन में ग्रामीण स्तरीय टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि गनपत जांगड़े विधायक प्रतिनिधि,विशिष्ट अतिथि श्रीमती अनीका भारद्वाज जिला पंचायत सभापति, प्रकाश साहू अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति छिंद,महेश्वर चौहान सरपंच ग्राम पंचायत कलमी,श्रीमती लता त्रिलोचन यादव उपसरपंच, सूरत राम साहू सचिव,जगबंधु सोनवानी सरपंच ग्राम पंचायत परसकोल,धनुभगत निषाद हेतराम साहू, चंद्रशेखर गुरु रामकुमार साहू की गरिमामय उपस्थिति में आज का फाइनल मुकाबला भंवरपुर कलमी के बीच खेला गया जिसमें कलमी की टीम विजेता रही इस अवसर पर आयोजन समिति ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया तत्पश्चात कार्यक्रम को अनिका भारद्वाज ने संबोधित किया और सभी को बधाई और शुभकामनाएं दिए आगे विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगड़े ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज दोनों टीमों ने बढ़िया खेल का प्रदर्शन किए सभी को बधाई आज राजीव व मितान क्लब के आयोजन में यह टूर्नामेंट संपन्न हुआ जो खुशी की बात है प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी द्वारा राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से सभी ग्राम पंचायत में 1 साल में एक लाख दिया जा रहा है जिससे खेल कूद सामाजिक कार्य और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं जिससे युवाओं को प्रोत्साहन मिल रहा है इसी तरह आगे आप सब खेलते रहें और अपने अपने क्षेत्र का नाम रोशन करें चूंकि आज विधायक जी  व्यस्त कार्यक्रम है और वह वनांचल क्षेत्र में गई हैं उनकी अनुपस्थिति में आप सबके बीच मैं पहुंचा हूं आप सब का आशीर्वाद सदैव विधायक श्रीमती उतरी जांगड़े  व कांग्रेस पार्टी के ऊपर बना रहे यही कामना करता हूं इसी तरह हमेशा खेल का आयोजन होता रहे और हम सब को आप लोगों के बीच आने का मौका मिलता रहे धन्यवाद इस अवसर पर जीतराम साहू, संतोष साहू, रतिराम साहू, पंकज यादव, सुनील निषाद पूर्व सरपंच अक्षय यादव,हीरालाल भारद्वाज,सफेद पटेल,लोचन चौहान एवं राजीव युवा मितान क्लब के समस्त सदस्य गण गणमान्य जन ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।