वनांचल ग्राम खम्हारपाली में आयोजित टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन में विधायक उत्तरी जांगड़े व जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार हुए शामिल
कोसीर।वनांचल ग्राम खम्हारपाली(माड़ोसिल्ली गोमर्डा) में भव्य ग्रामीण स्तरीय टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया समापन समारोह के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती उत्तरी जांगड़े विधायक सारंगढ़,अरुण मालाकार जिला कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण,श्रीमती सीता चिंता पटेल जिला पंचायत सदस्य श्रीमती शतरूपा सारथी सरपंच ग्राम पंचायत खम्हारपाली, गणेश राम पटेल पूर्व सरपंच,मोहम्मद जहीर अब्बास खान सचिव ग्राम पंचायत,प्रेमलाल बरिहा भूतपूर्व सैनिक व जनपद सदस्य, संपत पटेल युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष भाजपा,महेंद्र गुप्ता राजीव या मितान क्लब जिला समन्वयक,राजकमल अग्रवाल युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष,विजय विक्की पटेल सरपंच,जय लाल पटेल बूथ अध्यक्ष कांग्रेस,उत्तम पटेल,पितमाबर पटेल,डीलेश्वर पटेल,लक्ष्मण पटेल,पिंटू पटेल शामिल हुए जहां आज का फाइनल मुकाबला खम्हारपाली व मानिकपुर के मध्य खेली गई जिसमें खम्हारपाली प्रथम विजेता रहे इस अवसर पर अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किए व सर्वप्रथम कार्यक्रम को जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार ने संबोधित किया और कहा कि आज वनांचल ग्राम में बहुत सुंदर क्रिकेट देखने को मिला और दोनों टीमों ने बढ़िया खेल का प्रदर्शन किया आगे भी आप सब खेलते रहें और हम सब लोग को बुलाते रहे सभी को बधाई व शुभकामनाएं इसी कड़ी में विधायक श्रीमती उतरी जांगड़े ने संबोधित किया और कहा कि आयोजन समिति ने आत्मीय स्वागत किया जिसके लिए मैं हृदय से आभार प्रकट करती हूं साथी बहुत सुंदर आयोजन किया एवं दोनों टीमों ने बढ़िया खेल का प्रदर्शन किया सभी को बधाई आप सब इसी तरह आगे खेलकर अपने अपने क्षेत्र का नाम रोशन करें साथ ही आप सबको मैं बताना चाहूंगी कि आज हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने छत्तीसगढ़िया खेल को भी आगे बढ़ा रहे हैं जिसमें पूरा छत्तीसगढ़ भाग ले रहा है आप सब क्रिकेट के साथ-साथ छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में भी भाग लेकर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करें साथ ही आप सब का आशीर्वाद मुझ पर व कांग्रेस पार्टी पर हमेशा बनी रहे यही कामना करती हूं तत्पश्चात अतिथियों ने विजेता टीमों को शील्ड एवं नगर से पुरस्कृत कर बधाई और शुभकामना दिए इस अवसर पर समस्त कांग्रेस परिवार स्थानीय जनप्रतिनिधि आयोजन समिति व ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।