कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण चिकित्सकों की अनुपस्थिति पर जताई नाराजगी

मुंगेली (छत्तीसगढ़ महिमा)। 21 जनवरी 2023,
जिले के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कलेक्टर राहुल देव ने जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने वहां विभिन्न वार्डों में पहुंच कर चिकित्सक एवं स्टाफ की उपस्थिति,आवश्यक उपकरण एवं दवाई की उपलब्धता की जानकारी ली।
 इस दौरान उन्होंने कई वार्डों में समय पर चिकित्सकों की अनुपस्थिति मिलने पर नाराजगी जताई और उन्हें शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप जिले के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना शासन की प्राथमिकताओं में से एक है। इसमें लापरवाही एवं उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
 कलेक्टर ने कहा कि मरीजों को जिला चिकित्सालय में किसी भी प्रकार से असुविधा नहीं होनी चाहिए। मरीजों का संवेदनशीलता के साथ ईलाज करें। उन्होंने स्वास्थ्य शिविर में जाने वाले चिकित्सकों की जानकारी बोर्ड में चस्पा करने के निर्देश दिए,जिससे मरीजों को असुविधा का सामना ना करना पड़े। वहीं चिकित्सकों के अवकाश में होने पर चिकित्सालय के अन्य चिकित्सक के माध्यम से मरीजों को उपचार की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय में स्वयं के कान दर्द की समस्या की जांच भी कराई और स्वास्थ्य सुविधा की गुणवत्ता परखी। उन्होंने स्वास्थ्य जांच कराने पहुंचे मरीजों से चर्चा की और जिला चिकित्सालय में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। इस अवसर पर अपर कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल, मुंगेली एसडीएम सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डा.एम.के.राय उपस्थित थे।