आरंग (छत्तीसगढ़ महिमा)। 21 जनवरी 2023,
जिला रायपुर के जनपद पंचायत आरंग अंतागढ़ ग्राम पंचायत जरौद में आयोजित मड़ई मेला कार्यक्रम में डॉ. शिवकुमार डहरिया मंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम विभाग छत्तीसगढ़ शासन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचाय जरौद में 114.81 लाख की लागत से बनने वाली जल जीवन मिशन पानी टंकी एवं पाइप लाइन का भूमिपूजन किया। 3 लाख की लागत से बने महिला स्व सहायता समूह हेतु सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में विभिन्न स्थानों से पहुंचे क्षेत्र के जन प्रतिनिधि ग्रामीण जन और ग्राम पंचायत जरौद के लोग अधिक संख्या में उपस्थित रहे थे।