नवागढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा)। 01 जनवरी 2023, जिला बेमेतरा के विधान सभा क्षेत्र नवागढ़ के ग्राम पंचायत चक्रवाय में प्रति वर्ष के 31 दिसंबर से 4 जनवरी तक 5 दिवसीय भव्य संत समागम गुरू दर्शन सतनाम मेला लगता आ रहा हैं। जिसके 2 दिन नव वर्ष के अवसर पर छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर के हृदय स्थल महादेव घाट रायपुरा से प्रकाशित सतनाम धर्म के धरोहर सतगुरू कैलेण्डर प्रकाशन का चक्रवाय मेला में संत समाज ने कैलेण्डर को उत्साह से खरीदा।
इसके पहले तरुण डी.पी.घृतलहरे अध्यक्ष सतनाम मेला चक्रवाय ने मंच पर सतगुरू कैलेण्डर का विमोचन कर प्रचार प्रसार किया। इस दौरान सतगुरू कैलेण्डर के संपादक असकरन दास जोगी रायपुर से शामिल रहे थे।
तरुण डी.पी.घृतलहरे ने संपादक असकरन दास जोगी, सह संपादक श्रवण कुमार घृतलहरे को जन सेवा सतनाम प्रचार प्रसार के लिए समर्पण हो सतगुरू कैलेण्डर प्रकाशन करने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी की जन्म कर्म तपो महिमा दर्शन भूमि गिरौदपुरी धाम के भव्य 3 दिवसीय वार्षिक गुरू दर्शन मेला के बाद सतनाम मेला चक्रवाय धाम का पूरे प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान है।
जिसका शुभारंभ मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री स्व. श्री डी.पी.घृतलहरे ने किया था जिसको निरंतर आगे बढ़ाते हुए उनके सुपुत्र तरुण घृतलहरे समर्पित भाव से लगे हुए हैं। जिसमें प्रदेश भर के विभिन्न स्थानों से संत श्रद्धालुओं दर्शनार्थियों पर्यटकों अतिथियों गणमान्य नागरिक गण अधिक संख्या में शामिल हो कर सतनाम संत समागम गुरू दर्शन मेला की शोभा बढ़ाते हैं।
दिन रात में मंच संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी की सतोपदेश अमृत वाणी का गीत संगीत प्रवचन सत्संग मंगल भजन आरती के माध्यम से जन मानस में प्रचार प्रसार किया जाता रहा हैं।