सरसीवा (छत्तीसगढ़ महिमा)। 16 दिसंबर 2022, चंद्रदेव प्रसाद राय विधायक बिलाईगढ़ एवं संसदीय सचिव ने अपने क्षेत्र के गृह ग्राम बालपुर में होने वाले बड़े रामनामी भजन मेला स्थल का निरीक्षण किया और वहां संत श्रद्धालुओं दर्शनार्थियों पर्यटकों के लिए पेय जल की समुचित व्यवस्था कराने नवीन बोर खनन कार्यों का किया भूमि पूजन। श्री राय ने जन समूह के बीच बड़े रामनामी भजन मेला की सुव्यवस्था करने जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि नवीन बोर के पानी से मेला में आने वाले लाखो लोग अपनी प्यास बुझा सकेंगे और मेला का आनंद ले सकते हैं। इस दौरान विभिन्न स्थानों से पहुंचे ग्रामीण जन अधिक संख्या में उपस्थित रहे थे।