मंत्री डॉ.डहरिया ने श्रीमद भागवत कथा का किया श्रवण,क्षेत्र की जनता की खुशहाली की कामना की

आरंग (छत्तीसगढ़ महिमा)।16 दिसंबर 2022,
जिला रायपुर के विधान सभा क्षेत्र आरंग अंतर्गत दशहरा मैदान पर आयोजित श्रीमद भागवत कथा में नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों और आमजन के साथ उपस्थित हुए। मंत्री डॉ.डहरिया के कथा स्थल पर पहुँचते ही क्षेत्र की जनता ने उनका तालियों के साथ अभिवादन किया। मंत्री डॉ.डहरिया ने क्षेत्र की जनता के साथ बैठ कर कथा का रसपान किया। उन्होंने श्रीमद भागवत पुराण पर पुष्प अर्पित करते हुए प्रदेश तथा क्षेत्र की जनता की खुशहाली की कामना की। इस दौरान विभिन्न स्थानों से पहुंचे ग्रामीण जन प्रतिनिधि नगर वासियों की अधिक संख्या में उपस्थिति रही।