सतनाम गुरूद्वारा भवन रायपुरा प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा सुघर गांव रायपुर प्रधान कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया संत गुरू घासीदास बाबा जी की जयंती पर्व

रायपुर (छत्तीसगढ़ महिमा)। 19 दिसंबर 2022, छत्तीसगढ़ के महान संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी की जयंती पर्व 18 दिसंबर को प्रति वर्ष के भांति छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर के हृदय स्थल महादेव घाट रायपुरा के वार्ड नं.69 में प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा सुघर गांव के प्रधान कार्यालय में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी की जयंती पर्व कार्यक्रम में पूरे रायपुरा सतनामी समाज के लोग अधिक संख्या में उपस्थित रहे।
 रायपुरा सतनामी के सहयोग से यहां प्रति सप्ताह के प्रथम दिन सोमवार को सतनाम सत्संग गुरू वंदना आरती मंगल भजन ध्यान सुमरण सामाजिक धार्मिक विकास कार्यों को लेकर सतनाम अमर संदेश को जन - जन पहुंचाने का कार्य समर्पित भाव से निरंतर आगे बढ़ाने किया जाता रहा हैं। सराई लकड़ी की मूल भव्य जोड़ा जैतखाम का स्थापना सतनाम गुरूद्वारा भवन रायपुरा के मुख्य आंगन पर किया गया हैं इसके साथ ही यहां सर्व सुविधा युक्त आवश्यकतानुसार साज सज्जा पेय जल लाइट आदि को सुव्यवस्थित कर सुचारू रूप से जन जागृति अभियान चलाते हुए सतनाम के प्रचार प्रसार किया जा रहा हैं। यहां से सतनाम पंथ के धरोहर सतगुरू कैलेण्डर प्रकाशन किया जाता रहा हैं जिसमे दुर्लभ महत्वपूर्ण जानकारी का संग्रह गागर में सागर की तरह मिलता हैं। ऐतिहासिक सतनाम संदेश शोभा यात्रा 16 दिसंबर को प्रति वर्ष रायपुर राजधानी के गुरू घासीदास प्लाजा आमापारा से निकलता है उसमें भी पंथी नृत्य झांकी के साथ सात ध्वज वाहक के रूप में रायपुरा सतनामी समाज से कुछ समाज सेवी को चुना जाता रहा हैं। इसके अलावा संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी की जन्म कर्म तपो महिमा भूमि गिरौदपुरी धाम में वार्षिक और अर्धवार्षिक त्रिदिवसीय भव्य गुरू दर्शन मेला में निशुल्क भोजन भंडारा का आयोजन कर संत श्रद्धालुओं दर्शनार्थियों पर्यटकों को समर्पित भाव से सेवा उपलब्ध कराया जाता रहा हैं।