श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े त्रिदिवसीय संत गुरू घासीदास जयंती पर्व कार्यक्रम पुष्प वाटिका ज्ञान स्थली सारंगढ़ में शामिल हुए

सारंगढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा)। 19 दिसंबर 2022,
परम पूज्य संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी की 266 वीं जयंती के अवसर पर पुष्प वाटिका ज्ञान स्थली सारंगढ़ में आयोजित तीन दिवसीय जयंती समारोह में श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े सारंगढ़ विधायक एवं उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ शासन ने शामिल हो कर जैतखाम में मत्था टेक आशीर्वाद लेकर समस्त क्षेत्रवासियों के लिए मंगल कामना की व शोभायात्रा में शामिल हुई।
 इस अवसर पर गणपत जांगड़े उपाध्यक्ष जनपद पंचायत सारंगढ़, सुश्री कमदा जोल्हे पूर्व विधायक सारंगढ़, सहित क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से पहुंचे ग्रामीण जन प्रतिनिधि गण और समस्त समाज के माता-पिता,भाई बहन,युवा साथी कर्मचारी गण,अधिकारी गण भी अधिक संख्या में उपस्थित रहे।