गांव के तालाब के आस -पास फ़ैली गंदगी का किया गया साफ -सफाई
रायगढ जिला एन एस एस समन्वय भोजराम पटेल कैंप में पहुँचे स्वयं सेवकों का मार्गदर्शन किया
11 दिसम्बर को शिविर का होगा समापन ...
कोसीर । कोसीर मुख्यालय के ग्राम मुड़वाभांठा में चल रहे 07 दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के 06 वें दिन परियोजना कार्य के अंतर्गत सुबह गांव के तालाब के पचरी और आस पास फैली गंदगी और कचरे की साफ -सफाई किये वहीं सामुदायिक भवन में भी साफ -सफाई किया गया । बौद्धिक परिचर्चा के 06 वें दिन रायगढ़ जिला समन्वय एन एस एस के अधिकारी भोजराम पटेल अपनी दम्पत्ति धनमती पटेल पहुंचे हुए थे । अतिथियों का स्वयं सेवकों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया । रायगढ़ जिले से पहुंचे एन एस एस समन्वय भोजराम पटेल बौद्धिक परिचर्चा में अपनी बात रखते हुए बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ एवं बालिका शिक्षा पर व्यख्यान दिए एवं बच्चों के व्यक्तीत्व विकास पर जानकारीयां दिया गया । कोसीर कार्यक्रम अधिकारी विशेषर खरे को बेच एवं समर्पण पुस्तीका भेंट किया ।06 वें दिन कोसीर शा उ मा विद्यालय प्राचार्य एस पी भारती , आर.के. जांगड़े कार्यक्रम अधिकारी स्वामी आत्मानन्द विद्यालय सारंगढ़ , गजेन्द्र चौहान कार्यक्रम अधिकारी कन्या शाला सारंगढ़ ,सहसराम साहू कार्यक्रम अधिकारी श्री राम महिला कॉलेज सारंगढ़ , शा. उच्च. माध्य. विद्यालय कोसीर के शिक्षक गंगाधर बैरागी व्याख्याता लक्ष्मण राजपुत , किरण लहरे उपस्थित रहें।