गिरौदपुरी (छत्तीसगढ़ महिमा)। 10 दिसंबर 2022,
सोनाखान में छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद वीरनारायण सिंह के बलिदान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, चंद्रदेव प्रसाद राय विधायक बिलाईगढ़ एवं संसदीय सचिव,सुश्री शकुंतला साहू विधायक कसडोल एवं संसदीय सचिव शामिल हुए।
साथ में सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी गण अधिक में उपस्थित रहे थे। शहीद वीर नारायण सिंह के स्मृति पर पुष्प अर्पण कर नमन किया गया। शहीद वीर नारायण सिंह जी के परिवारो को श्रीफल और साल से सम्मानित किया गया। इस दौरान विभिन्न स्थानों से पहुंचे ग्रामीण जन प्रतिनिधि गण अधिक संख्या में उपस्थित रहे थे।