अध्यक्ष सिरपुर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण महासमुंद प्रवास पर आए

अध्यक्ष सिरपुर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण महासमुंद प्रवास पर आए 

  महासमुंद 14 नवंबर2022// सिरपुर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (साडा) अध्यक्ष श्री सतीश जग्गी आज महासमुंद प्रवास पर आए आये। कलेक्टर एवं उपाध्यक्ष सिरपुर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण श्री निलेश कुमार क्षीरसागर ने उनका स्वागत किया और ज़िला अधिकारियों से परिचय कराया। अध्यक्ष श्री जग्गी ने सर्किट हाउस में सदस्यों के साथ सिरपुर सहित आस.पास के गांवों में पुरातत्व और पर्यटन को ध्यान में रखते हुए गांवों के समन्वित विकास पर विचार.विमर्श किया गया। सदस्य एवं संयोजक सहायक संचालक नगर निवेश तथा ग्राम निवेश महासमुंद उपस्थित थे।