कलेक्टर ने देर शाम तुमगाव ओवरब्रिज का किया निरीक्षण

कलेक्टर ने देर शाम तुमगांव ओवरब्रिज का किया निरीक्षण



प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा
विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करें
शंकर लहरे 7694085811
  महासमुंद 14 नवंबर 2022ध्.कलेक्टर श्री निलेश कुमार क्षीरसागर ने आज सोमवार देर शाम तुमगांव ओवरब्रिज का निरीक्षण किया। उन्होंने चल रहे सड़क निर्माण का जायज़ा लिया और कार्य पूरी गुणवक्ता के साथ जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उनके साथ सेतु के अधिकारी मौजूद थे।
    कलेक्टर ने अधिकारियों को रेलवे ओवरब्रिज की सभी प्रक्रियाओं को तय नियमानुसार निराकरण करने के निर्देश दिए । ताकि जल्द से जल्द ज़िले की जनता ख़ासकर तुमगाँव की ओर से और महासमुंद की ओर से रोज़ आने.जाने वाली जनता को सरलएसुगम मार्ग मिले । वर्तमान में रेलवे फाटक बंद के कारण जाम की स्थित बन जाती है । रेलवे ओवरब्रिज बन जाने से उन्हें इससे निजात मिलेगी और समय की भी बचत होगी ।इसलिए सड़क निर्माण संबंधी कार्य को जल्द निपटाए। 
 बतादें कि तुमगांव रेलवे ओवरब्रिज बनजाने से महासमुंद की क़रीबन 35 हजार आबादी को सुविधा मिलेगी। ओवरब्रिज कुल लंबाई 616 मीटर एवं चौड़ाई 15 मीटर है । जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि रेलवे क्रॉसिंग से महासमुंद की ओर 294 मीटर एवं तुमगांव की ओर 248 मीटर एवं रेलवे क्रॉसिंग की लंबाई 74 मीटर है ।