राज्योत्सव में अपने विभागीय प्रदर्शनी देखने पहुंचे मंत्री गुरू रूद्रकुमार
रायपुर (छत्तीसगढ़ महिमा)। 4 नवंबर 2022, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार साइंस कॉलेज मैदान रायपुर राज्योत्सव स्थल में अपने विभागीय लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग की प्रदर्शनी देखने पहुँचा, जहां जल जीवन मिशन के मॉडल की जानकारी ली और क्रियान्वयन की प्रक्रिया को समझा। इस दौरान विभागीय अधिकारी कर्मचारी आम जनता भी मौजूद रहे। स्थल पर पहुँचे जनसमूह से भी भेंट मुलाकात कर राज्योत्सव की विभिन्न गतिविधियों को लेकर चर्चा किया।