कोसीर। सारंगढ़ अंचल के ग्रामीण इलाकों में कार्तिक मास के अंतिम सप्ताह में लगातार श्रीमद् भागवत कथा व अखंड नवधा रामायण का आयोजन लगातार जारी है और क्षेत्र में भक्ति की बयार बह रही है जिससे गांव गांव में भक्तिमय माहौल है इसी कड़ी में सारंगढ लोकप्रिय विधायक श्रीमती उतरी जांगड़े लगातार क्षेत्र के धार्मिक आयोजनों में पहुंचकर लोगों से मिलजुल कर शासन की योजनाओं का प्रचार प्रसार करते हुए आशीर्वाद ले रही है व समस्याओं का निराकरण करने में जुटी है इसी कड़ी में उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गंजाई भवना व छुहीपाली में आयोजित पांच दिवसीय अखंड समाजिक नवधा रामायण में शामिल होकर महापुराण रामायण की पूजा अर्चना कर सभी के लिए मंगल कामना की इस अवसर पर आयोजन समिति व ग्राम वासियों ने विधायक उत्तरी जांगड़े का आत्मीय स्वागत किया विधायक ने सभी का आभार प्रकट की व उपस्थित भक्तजन को संबोधित करते हुए कहा बड़ी खुशी की बात है कि आपके गांव में अखंड नवधा रामायण का भव्य आयोजन किया गया है जिससे गांव में भक्तिमय माहौल है और सभी इकट्ठे हुए हैं आप सबको पता है कि आपके आशीर्वाद से मैं विधायक बनी हूं और जिसके कारण आज सारंगढ़ जिला बना है आप सब ने जिला को बनाया है आज प्रदेश में कांग्रेस की सरकार सभी वर्ग के विकास के लिए काम कर रही है आगे भी आप सबको कांग्रेस पार्टी व मुझ पर आशीर्वाद बनाना है आप सब से यही कामना है भगवान श्री राम आप सभी की मनोकामना अवश्य पूरी करेंगे मैं पुनः अखंड नवधा रामायण आयोजन के लिए बधाई देती हूँ इस अवसर पर गौ सेवा आयोग सदस्य पुरुषोत्तम साहू, जिला कांग्रेस महामंत्री विष्णु नारायण चंद्रा, विधायक प्रतिनिधि जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े, ब्लॉक कांग्रेस कोषाध्यक्ष किसान नेता राकेश पटेल, जिला पंचायत सभापति प्रतिनिधि विनोद भारद्वाज,युवा कांग्रेस महासचिव प्रकाश तिवारी,राजेंद्र वारे ,सरपंच साहनी गंजाई भवना ,तूमेश्वर
चंद्रा,मुरारी चन्द्रा,आसाराम
खेम सिंह सिदार,सनत चंद्रा,लाल बहादुर चन्द्रा गौरीशंकर चन्द्रा
,संजय चौहान शिवलाल बरिहा, फागुलाल चंद्रा, श्रीमती नवधा बाई महेश्वर निषाद सरपंच छूईपाली, सावित्री रामेश्वर निषाद उपसरपंच,सेवक राम बरेठ अध्यक्ष बरेट समाज,अक्ति बरेठ,ड़ेढराज चंद्रा,खम्हारडीह महराज,बिरिच बरेठ, कुमार सिंह सिदार, टीकम निषाद पूर्व सरपंच स्थानीय जनप्रतिनिधि ग्राम वासी उपस्थित रहे।