ग्राम पंचायत कार्यालय से नदारद सचिव,भ्रष्टाचारियों को संरक्षण दे रहे जनपद पंचायत के उच्च अधिकारी गण

बिलाईगढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा)। 05 नवंबर 2022, नवीन जिला सारंगढ़ - बिलाईगढ़ के जनपद पंचायत बिलाईगढ़ अंतर्गत आने वाले आयुर्वेद ग्राम पंचायत परसाडीह की सरपंच एवं सचिव की ग्राम पंचायत की जनहित विकास कार्यों में मनमानी भ्रष्टाचार पूरे क्षेत्र में लगातार प्रिंट सोशल इलेक्ट्रानिक मीडिया की सुर्ख़ियो में आते रहते हैं।
जिनके कारनामे किसी से नहीं छिपा है सच्चाई सबके सामने खुली आइने में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं।
मयाधर बारिहा सचिव अपने कार्यालय ग्राम पंचायत भवन में नियमित समय पर उपस्थित कभी होते नहीं नाममात्र कभी आ गए और अपने मनमानी कर चलते बने ऐसे रवैए से आम जनता ग्राम वासियों की विभिन्न आवश्यक जरूरत मंद कार्य प्रभावित होने से लोग त्रस्त हैं। जिनको लेकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बिलाईगढ़ के पास शिकायत भी किए जा चुके हैं। इनके द्वारा जन सूचना अधिकार अधिनियम तहत ग्राम पंचायत से संबंधित जानकारी अनेकों बार मांगने पर निर्देशित उच्च अधिकारियों की आदेशों को अवहेलना कर नहीं दी जा रही हैं और अपील में भी अनुपस्थित रहते हैं। सरपंच दीपेंद्र कुमार जाटवर की ग्राम पंचायत की जनहित विकास कार्यों में भारी भ्रष्टचार को लेकर नाराजगी जताते हुए उप सरपंच मोहन लाल जांगड़े ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया। क्षेत्र की विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव प्रसाद राय, कलेक्टर सारंगढ़- बिलाईगढ़,एसडीएम,सीईओ बिलाईगढ़ को सबूत सहित शिकायत कर सख्त जांच कार्यवाही करने की मांग किया जा रहा हैं। जिस पर गत दिनों 27 सितंबर 2022 को जांच दल द्वारा ग्राम पंचायत भवन में आ कर जांच कार्यवाही तो किया गया और सारे शिकायत पर सरपंच एवं सचिव की ग्राम पंचायत विकास कार्यों में किए भ्रष्टाचार की पोल खुल गई। इसके बावजूद जांच दल के अधिकारियों द्वारा जप्त किए ग्राम पंचायत के रजिस्टर सहित अन्य दस्तावेज को भ्रष्टाचारियों सरपंच सचिव को साठ गाठ कर संरक्षण दे दी गई हैं। जिसके जांच प्रतिवेदन शिकायत कर्ता और आवेदक को आज तक जन सूचना अधिकार अधिनियम तहत मांगी जाने पर भी नियम कायदे की धज्जियां उड़ाते हुए नहीं दी जा रही हैं।
"मंत्री,संसदीय सचिव,कलेक्टर,एसडीएम, जिला पंचायत सीईओ की आदेशों की हो रही अवहेलना"
 पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री,जिला कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ,एसडीएम बिलाईगढ़ की निर्देश के बाद भी सीईओ जनपद पंचायत बिलाईगढ़ और विभागीय जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा अवहेलना कर भ्रष्टाचारी ग्राम पंचायत परसाडीह के सरपंच एवं सचिव ऊपर जांच कार्यवाही नहीं कर उन्हे खुलेआम संरक्षण देने का कार्य चल रहे हैं। जिनसे सरपंच सचिव की मनमानी और उनके हौसले बुलंद होते जा रहे हैं,जो पूरे जनपद पंचायत स्तर क्षेत्र में लगातार चर्चा का विषय बना हुआ हैं।
मनरेगा योजना अंतर्गत वृक्षारोपण कार्य और सार्वजनिक स्थलों गली सभी वार्डों नाली तालाबों की साफ सफाई के नाम से शासन प्रशासन द्वारा संचालित योजनाओं तहत आए राशियों बिना कार्य कराएं दुरूपयोग किया गया हैं।
मौके देखने पर सच्चाई आइने की तरह साफ हो जाता हैं। दीपेंद्र कुमार जाटवर सरपंच द्वारा आस्था महिला स्व सहायता समूह द्वारा खाद्यान्न सोसायटी संचालन में हेरा फेरी भ्रष्टाचार समय में खाद्यान्न उपलब्ध हितग्राहियों को नहीं कराने से निरस्त कर मिनीमाता महिला स्व सहायता समूह परसाडीह को दी गई हैं। इसके पहले ग्राम पंचायत कैथा का भी संचालन किया जा रहा था इसमें भी चावल की हेरा फेरी निकली तो निरस्त किया गया अब ग्राम पंचायत सोनाडुला में भी खाद्यान्न सोसायटी में वितरण आस्था स्व सहायता समूह द्वारा संचालित किया जा रहा हैं सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार जिस पर भी गाज गिरने की संभावना जताई जा रही हैं। भ्रष्टाचार के गढ़ के नाम से आए दिन चर्चा में रहता हैं ब्लाक बिलाईगढ़ जहां भ्रष्टाचारियों सरपंच सचिव को संरक्षण दे कर जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा अपने उच्च अधिकारियों की आदेश की खुलेआम धज्जियां उड़ा कर अपने स्वार्थ सिद्ध करने में मस्त हैं और आम जनता उनके रवैया से त्रस्त हैं। उप सरपंच मोहन लाल जांगड़े अपने स्तर पर सभी विभागीय अधिकारियों से सरपंच सचिव की मनमानी भ्रष्टाचार को लेकर जांच कार्यवाही करने मांग किया जा रहा हैं। पर कुभकरण निद्रा में सोए भ्रष्ट जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों द्वारा खानापूर्ति कर दोषियों पर सख्त कार्यवाही नहीं कर उन्हे खुलेआम संरक्षण दे कर उनके मनोबल को बढ़ावा दिया जा रहा हैं। यदि ग्राम पंचायत परसाडीह में किए सभी ग्राम पंचायत विकास कार्यों की मौके देख जांच कार्यवाही किया जाए तो सरपंच सचिव की काली करतूतों को पर्दा फास सबके सामने हो जाएगा। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, अधिवक्ता,प्रथम अंतरिम सांसद,पूर्व मंत्री विधायक, सांसद रहे स्व.श्री रेशम लाल जांगड़े और स्वतंत्र भारत के तीन बार विधायक रहे स्व.श्री मूलचंद जांगड़े की जन्म कर्म भूमि परसाडीह पूरे भारत वर्ष में प्रसिद्ध है। पर आज देश की आजादी के 75 वर्ष बाद भी विकास कार्यों में भ्रष्टाचारियों की भेंट चढ़ कर विकास में कोसो दूर पिछड़ा हुआ हैं। जो आए सुर्ख़ियो में आते रहते हैं पर जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों जन प्रतिनिधियों द्वारा कोई सुध नहीं लिया जा रहा हैं।