मुंगेली (छत्तीसगढ़ महिमा)। 28 नवंबर 2022,जिले मुंगेली में जनता कांग्रेस जोगी पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों के द्वारा कलेक्टर राहुल देव को ज्ञापन दिया गया। जिले में लगातार नाबालिक बच्चें नशा के आदि होते जा रहे है,गांव के गली शहर के चौक चौराहे पर नशेडियो का जमावड़ा लगा रहता है,वहा से गुजरने वाले लोगो को परेशान करते रहते है। इन बच्चो को भला कौन समझाए शासन प्रशासन तो गहरी नीद में सोया है, शराब तो अब गली गली में बिकने लगा है,नशा की सामग्री बड़ी ही आसानी से मिल जाती है,आखिर नशा की सामग्री बेचने वाले कोचिया पर उचित कार्यवाही क्यों नही करते। जोगी पार्टी ने शासन प्रशासन से गोहर लगाई है की गैर नशा सामग्री बेचने वाले पर कड़ी से कार्यवाही करे नाबालिक बच्चो को नशीले पदार्थ देने से रोका जाए। यदि समय रहते कोई कार्यवाही नही किया गया तो आने वाले बच्चे भी नशा के आदि होते जायेगा,जिससे जिले में असामाजिक तत्वों का बोला बाला बढ़ता जायेगा। शहर अध्यक्ष महेंद्र यादव से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण शहरी इलाकों के नाबालिक बच्चे नशा का शिकार होते जा रहे और बच्चे नशा को पूरा करने के लिए सिलोसन जैसे नशीली पदार्थ का भी उपयोग किया जा रहा है,इन पर सरकार को तुरंत अंकुश लगाना चाहिए। तथा की जिले में नशा करने वाले बच्चो पर अंकुश लगाई जाए,गांव एवं शहर के बच्चे नशा के इतने आदि हो गए है की सिलोशन को सूंघ कर नाश को पूरा करते है आज गांव शहर में देखा जाए तो नशा की वस्तु बड़ी ही आसानी मिल जाती है,शासन प्रशासन की योजनाएं कागज या भाषण तक सीमित रह जाते है। सरकार का कहना की नाबालिक बच्चों को शराब या अन्य किसी प्रकार नशा की वस्तु नहीं देना है,इस बीच कार्यवाहक अध्यक्ष फूल सिंग महिलांग,शहर अध्यक्ष महेंद्र यादव,सुखदेव साहू, बंजारा कोषाध्यक्ष,मोहताज अली अल्पसंख्यक अध्यक्ष,जयकांत केशरवानी शहर अध्यक्ष,जितेंद्र आहिरे जोगी युवा मोर्चा ब्लाक अध्यक्ष, महेतरु आदि शामिल रहे थे।