मुंगेली (छत्तीसगढ़ महिमा)। 27 नवंबर 2022,
शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला निरजाम में भारतीय संविधान दिवस कार्यक्रम बड़ी ही धाम से मनाया गया। संविधान दिवस के अवसर पर प्राचार्य ने संविधान दिवस के बारे में बच्चो को बताया कि हमारे संविधान में जो हमे मौलिक अधिकार दिए है उन अधिकारों का हम सब को पालन करना चाहिए और उनके अधिकारों के बारे में जानना भी चाहिए। प्राचार्य ने वहा पर उपस्थित अथितियो का अभार व्यक्त करती हुई कही आप सब अपना बहुमूल्य समय निकाल कर पहुंचे इसके लिए मैं एवं मेरी शाला परिवार आपका सदा आभारी रहेंगे।
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रखा किया गया जिसमे
छात्र छात्राओं ने गीता संगीत गा कर एवं नृत्य के माध्यम से शिक्षक शिक्षिका माता पिता एवं भाई बहनों का मन मुग्ध करते रहे। होली में उड़ा रे गुलाल गीत के धुन में बच्चे शिक्षक शिक्षिका और वहा पर उपस्थित लोग झूम उठे अपने को रोक नहीं पाए सभी लोग तालिया बाजार बच्चो का उत्साह वर्धन करते रहे। इस कार्यक्रम में विशेष अथिति के रूप संजीत बनर्जी,सोनू चंद्राकर,मनोज सिंह परिहार,सरपंच अनिता शिवारे,सरपंच पति लेखा शिवारे, शिक्षक शिक्षिका प्रधान पाठक श्रीमती ज्योति शर्मा,शकुंतला पटेल,रेशम साहू,संकुल प्रभारी एल एच कुर्रे,संकुल समन्वय भूपेंद्र घृतलहरे एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।