लाईवलीहुड कॉलेज में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 5 दिसम्बर को

अरविंद कुमार, छत्तीसगढ़ प्रमुख
मुंगेली /छत्तीसगढ़ महिमा / जिले के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज परिसर जमकोर में 05 दिसंबर को प्रातः 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस कैम्प के माध्यम से निजी नियोजक छत्तीसगढ़ के पहरेदार, साप्ताहिक पत्रिका अम्बिकापुर द्वारा जिला ब्यूरो प्रमुख के 01 पद, कम्प्यूटर आॅपरेटर के 01 पद, कार्यालय सहायक के 01 पद और रिपोर्टर के 11 पदों पर भर्ती की जाएगी। उक्त पदों पर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं उत्तीर्ण एवं कम्प्यूटर संबंधी जानकारी होना अनिवार्य है। इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान पर अपने समस्त प्रमाण पत्रों और पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ के साथ कैम्प में उपस्थित हो सकते हैं।