जिले के जरहागांव स्थित आशी मेडिकल स्टोर्स और लाल मेडिकल स्टोर का आकस्मिक निरीक्षण

अरविंद कुमार, छत्तीसगढ़ प्रमुख
मुंगेली / छत्तीसगढ़ महिमा / कलेक्टर राहुल देव के निर्देश पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से नशीली दवाओं के दुरूपयोग रोकने के लिए लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी संबंध में औषधि निरीक्षक रत्नेश कुमार बरगाह ने बताया कि विगत दिनों खाद्य एवं औषधि प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आशी मेडिकल स्टोर्स जरहागांव, लाल मेडिकल स्टोर्स जरहागांव का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आशी मेडिकल स्टोर्स जरहागांव में कोरेक्स डी. एक्स सीरप का स्टाॅक पाया गया और कोरेक्स डी-एक्स सीरप का क्रय-विक्रय रिकार्ड मांगा गया। आशी मेडिकल स्टोर्स जरहागांव द्वारा क्रय-विक्रय रिकार्ड प्रस्तुत नहीं किया गया। क्रय-विक्रय रिकार्ड प्रस्तुत नहीं करने पर उन्हें कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर आगे की कार्यवाही की जाएगी। इसी तरह लाल मेडिकल स्टोर्स जरहागांव से सर्दी बुखार की दवा की गुणवत्ता जांच हेतू नमूना सकलित किया गया जिसे जांच हेतु राजधानी रायपुर स्थित कालीबाड़ी लैब भेजने की बात कही गई।