ग्राम पंचायत नेवासपुर में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आगाज,राजीव युवा मितान क्लब के जिला समन्वयक दुर्गा बघेल हुए शामिल

अरविंद कुमार, छत्तीसगढ़ प्रमुख
मुंगेली / छत्तीसगढ़ महिमा / छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को वैश्विक पहचान दिलाने के लिए 6 अक्टूबर से छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरूआत हो चुकी है . राजीव युवा मितान क्लब स्तर पर 6 से 11 अक्टूबर तक 14 पारंपरिक खेलों का आयोजन किया जाना है . उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022 23 का आयोजन चरणबद्ध तरीके से 6 अक्टूबर से शुरू होकर 6 जनवरी तक चलेगा . इसमें छत्तीसगढ़ की 14 पारंपरिक खेलों को शामिल किया गया है ।
दलीय खेलों में गिल्ली डंडा , पिट्ठल , संखली , लंगडी दौड़ , खो खो , कबड्डी , रस्सा कसी एवं बाटी और एकल खेलों में बिल्लस , फुगड़ी , गेड़ी दौड़ , भंवरा , 100 मीटर दौड़ एवं लंबी कूद शामिल है । जनपद पंचायत मुंगेली अंतर्गत ग्राम पंचायत नेवासपुर में आज छत्तीसगढ़िया  ओलंपिक खेल का आगाज किया गया।
छत्तीसगढ़िया खेलों का शुभारंभ राजीव युवा मितान क्लब के जिला समन्वयक दुर्गा बघेल  द्वारा किया गया, अपने उद्बोधन में कहा छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाये जा रहे राजीव युवा मितान क्लब के बारे सभी को बताए, साथ ही छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक 2022 में मार्गदर्शन दी।आगे बघेल ने कहा  अपना नाम अपने गाँव अपने जिला का नाम रोशन करने प्रकाश डाला। नेवासपुर के क्लब में दलीय खेलों में खो खो , कबड्डी , रस्सा कसी एवं बाटी और एकल खेलों में बिल्लस , फुगड़ी, भंवरा , 100 मीटर दौड़,सहित सभी खेलों में प्रथम वर्ग 18 वर्ष से पहले,द्वितीय वर्ग 18 साल से 40 साल तक और तृतीय वर्ग 40 साल से ऊपर के प्रतिभागियों ने  बड़ चढ़ कर भाग लिया। जहां विजेता घोषित करते हुए सभी को इक्कीस-इक्कीस रुपये की ससम्मान,शील्ड,मैडल के साथ वितरण किया गया,खेल  आयोजन से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। इस अवसर पर राजीव युवा मितान क्लब के जिला समन्वयक दुर्गा बघेल,राजीव युवा मितान क्लब ग्राम पंचायत नेवासपुर के कोषाध्यक्ष अरविंद बंजारा,सरपंच प्रतिनिधि कमलनारायण सप्रे,सचिव अनंत साहू ,हेमंत सप्रे,राजेश बंजारा,डाकेस्वर सप्रे सहित क्लब के सदस्य,सभी खिलाड़ी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन  उपस्थित थे।