किसान का बेटा जय प्रकाश खूंटे बना असिस्टेंट प्रोफेसर बिलाईगढ़ क्षेत्र में खुशी की लहर

    बिलाईगढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा)। 08 अक्तूबर 2022, नवीन जिला सारंगढ़ - बिलाईगढ़ के विधान सभा क्षेत्र बिलाईगढ़ मुख्यालय से लगे गांव खैरझिटी निवासी बाबू लाल खुंटे श्रीमती लखनी खुंटे के पुत्र जय प्रकाश खुंटें का छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा आयोजित परीक्षा से पास कर हिन्दी विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित हुए है। वे ग्रामीण क्षेत्र से प्रारंभिक शिक्षा कक्षा 1 ली से 8 वी तक शासकीय प्राथमिक/ पूर्व माध्यमिक विद्यालय खैरझिटी से और कक्षा 10 वी से 12 वी तक शा.उच्च. मा.विद्यालय सुतीउरकुली से उत्तीर्ण कर स्नातक एवं स्नातकोत्तर की शिक्षा शासकीय शहीद वीर नारायण सिंह महा विद्यालय बिलाईगढ़ से पूर्ण की है। मालूम हो कि जय प्रकाश खुंटें ने राज्य व केंद्रीय पात्रता परीक्षा नेट, स्लैट एवं जेआरएफ उत्तीर्ण किया है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता,चाचा राम प्रसाद खूंटे और गुरु जनों,बन्धुओं व प्रबुद्ध जनों को दी है। उनके इस उपलब्धि पर क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर है। बिलाईगढ़ मुख्यालय से 4 किलो मीटर दूरी पर स्थित एक छोटा सा गांव खैरझिटी से वनांचल क्षेत्र भी प्रारंभ हो जाता हैं यहां से उच्च पद पर कम उम्र बड़ी सफलता हासिल करने वाले में जय प्रकाश खूंटे अग्रणी है। जिसके कामयाबी से उनके परिजनों ग्राम वासियों में आज का दिन कोई बड़ी खुशी की त्यौहार से कम नहीं हैं।
 जय प्रकाश खूंटे को बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से बिलाईगढ़ कालेज के प्राचार्य श्रीमती सुनीता विक्रम कोशले, प्रो.विश्राम टण्डन, प्रो.खाण्डेकर, जिला शिक्षाधिकारी करमन खटकर, प्रो.देवांगन,प्रो.श्रीमती उत्तरा निराला,सरोज महिलांगे डिप्टी कलेक्टर,सेजेस बिलाईगढ़ के प्राचार्य श्रीमती प्रमिला खटकर,अभिभाषक संघ बिलाईगढ़ के अध्यक्ष गणेश बंजारे, नोटरी अधिवक्ता जी.आर.निराला, अधिवक्ता डगेश्वर खटकर, छत्तराम नवरत्न पूर्व अध्यक्ष जनपद पंचायत बिलाईगढ़,हरि भास्कर,नरेन्द्र कुमार कुर्रे एवं पत्रकार राजकुमार जांगड़े, अवध राम नारंग सहित अनेक गणमान्य लोग शामिल हैं।