छत्तीसगढ़ महिमा का खबर का हुआ असर शासकीय उचित मूल्य दुकान सिंगारपुर पहुंचे जांच में अधिकारी


अरविंद कुमार, स्टेट ब्यूरो चीफ,छत्तीसगढ़
मुंगेली / छत्तीसगढ़ महिमा /आपको बता दें कि हमारे द्वारा पूर्व में लाखों रुपए का चावल का हेराफेरी का मामला आ रहा है सामने एक राशन कार्ड में 5 से 10 किलो तक चावल दिया जा रहा है, कम और पूरा मामला मुंगेली जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सिंगारपुर का है। जहां के शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालक के द्वारा लगातार कई महीनों से गरीबों को मिलने वाले चावल पर डाका डाला जा रहा है, और हितग्राहियों को मिलने वाले चावल में 5 से 10 किलोग्राम तक कटौती किया जा रहा ,आपको बता दें कि अप्रैल माह से सितंबर तक अंत्योदय कार्ड में  प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत  5 किलो प्रति हितग्राही प्रति राशन कार्ड अतिरिक्त चावल का आवंटन किया जाना था लेकिन दुकान संचालक श्रीकांत वर्मा के द्वारा अंत्योदय कार्ड में ही 5 से 10 किलो चावल अप्रैल से लेकर सितंबर तक ही कटौती कर दिया गया वहीं हितग्राहियों का कहना है कि मुझे 55 किलो मिलना था।
4 सदस्य हैं लेकिन मुझे 50किलो श्रीकांत वर्मा के द्वारा दिया जा रहे हैं मेरा कार्ड तुलसी बाई के नाम से है 1या 2 राशन कार्ड नहीं बल्कि पूरे गांव के राशन कार्ड में यह,गबन किया गया है हितग्राहियों को जानकारी के अभाव का फायदा जमकर दुकान संचालक श्रीकांत वर्मा के द्वारा उठाया गया है। कहकर गांव के ग्रामीणों के द्वारा बताए अनुसार हमारे द्वारा पूर्व में खबर प्रकाशित किया गया था, जिस खबर का असर देखने को मिला है, और मुंगेली ब्लॉक खाद्य निरीक्षक अधिकारी संदीप पांडे के द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकान सिंगारपुर जाकर जांच की कार्यवाही किया है तो आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ महिमा की असर हुआ है।