
रायपुर (छत्तीसगढ़ महिमा)। 19 अक्टूबर 2022,राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय, सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय,भारत सरकार, रायपुर द्वारा 20 अक्टूबर 2022 (गुरूवार) को प्रात: 11.30 बजे से छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर के हृदय स्थल महादेव घाट रायपुरा के मंदिर एवं खारुन नदी घाट के आस - पास के परिसर में सफाई अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय, रायपुर के उप महानिदेशक रोशन लाल साहू सहित कार्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी गण भाग लेंगे। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार द्वारा लंबित मामलों के निस्तारण के लिए विशेष अभियान- 2.0 सम्पूर्ण भारत में चलाया जा रहा है जिसमें लंबित मामलों के निपटान,कार्यालय में साफ - सफाई,स्थान प्रबंधन, रिकार्ड डिजिटली करण,स्क्रैप निपटान,अनुपालन दायित्वों का काम करना शामिल है। सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा इस कार्यक्रम के लिए देश भर के 72 कार्यालयों का चयन किया गया है,जिसमें रायपुर कार्यालय भी सम्मिलित है।