विजयदशमी पर कोसीर थाना परिसर में में हुई शस्त्र पूजा

  कोसीर (छत्तीसगढ़ महिमा)। 05 अक्तूबर 2022,
वर्षों से विजयदशमी के दिन शस्त्र पूजा की परंपरा चली आ रही है। परंपरा के अनुसार प्रतिवर्ष जिले के सभी थाना,चौकी एवं पुलिस लाइन शस्त्रागार में रखे शस्त्रों की साफ - सफाई कर विधि विधान से पूजा किया जाता है। इसी क्रम में सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के कोसीर थाना परिसर में शस्त्र पूजन कार्यक्रम संपन्न हुए। कोसीर थाना प्रभारी निरीक्षक रुपेन्द्र नारायण साय की उपस्थिति में शस्त्रों एवं पुलिस वाहनों की विध‍ि विधान,मंत्रोच्चार के साथ पूजन आराधना  किया गया।
कर्मचारियों के साथ जिले वासियों एवं अपने थाना क्षेत्र वासियों को विजयादशमी की बधाई देते हुए उनके सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना किये। 
शस्त्र पूजा कार्यक्रम में थाना प्रभारी रुपेन्द्र नारायण साय , सहायक उप निरीक्षक शिवनाथ टन्डन,अंजान सिंह कंवर,प्रधान आरक्षक मनसुख पैकरा, कुल धर मांझी ,आरक्षक दिलेश्वर नेताम , सुरेश बर्मन ,पुष्पा नारंग,आनन्द निराला,राम कुमार पटेल, प्रमोद भगत,चन्द्रकुमार चन्द्रा उपस्थित रहे।