मुख्यमंत्री ने अपने पैतृक गांव कुरूदडीह में नयाखाई के मौके पर परिवार।जनों सहित कुल देवता की पूजा अर्चना की

पाटन (छत्तीसगढ़ महिमा)। 05 अक्टूबर 2022, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने पैतृक गांव कुरूदडीह ग्राम पंचायत खम्हरिया तहसील पाटन जिला दुर्ग में नयाखाई के मौके पर परिवार जनों सहित कुल देवता की पूजा अर्चना की। उन्होंने इस मौके पर प्रदेश के लोगों की ख़ुशहाली की कामना भी की।