अरविंद कुमार, छत्तीसगढ़ प्रमुख
मुंगेली / छत्तीसगढ़ महिमा / राज्य स्तरीय सर्वश्रेष्ठ ईको क्लब चयन प्रतियोगिता एवं ईको बाल मेला का आयोजन दिनांक 11 व 12 अक्टूबर को अग्रसेन धाम व्ही.आई.पी रोड रायपुर में किया गया ,जिसमे मुंगेली जिले से तीन इको क्लब ने हिस्सा लिया ,लोरमी से शा.उ.मा.विद्यालय गोंड़खाम्ही ,पथरिया से शा.उ.मा.विद्यालय डाड़गांव,व मुंगेली से आगर ईको क्लब बी.आर.साव उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय मुंगेली ,आगर इको क्लब मुंगेली से चयन वर्ग-3 से सूर्या बर्मन ,कक्षा -12 वी (गणित) ,विधा -पेंटिग ,चयन वर्ग 2 से पिंकी पाटले ,कक्षा -9वी ,विधा -निबंध ,तथा चयन वर्ग 1 से नितिन दास मानिकपूरी,कक्षा -8वी ,विधा -भाषण ,ने जिला-कोऑर्डिनेटर श्री बेदराम पटेल व जिला मास्टर ट्रेनर व ईको क्लब प्रभारी श्री मनाकृष्ण चंद्राकर के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया ,तथा सिंगल यूज प्लास्टिक थीम पर नितिन दास मानिकपुरी ने अपने वर्ग व विधा में राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त कर स्कूल व जिले का नाम रोशन किया ,इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य श्री पी.सी .दिव्य ,उप प्राचार्य श्री राजेन्द्र क्षत्रिय ,प्रधानपाठिका श्रीमती शकुंतला राजपूत ,ईको क्लब प्रभारी मनाकृष्ण चंद्राकर एवं समस्त स्कूल स्टाफ (शिक्षक/शिक्षिकाओं) के द्वारा छात्र को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना किया गया ।