आरंग (छत्तीसगढ़ महिमा)। 05 अक्तूबर 2022, विधानसभा आरंग के अंतर्गत ग्राम गुल्लू में 132/33 के.व्ही. सब-स्टेशन निर्माण कार्य लागत लगभग 30.12 करोड़ के भूमिपूजन एवं ग्राम समोदा में नवसृजित वितरण केंद्र के शुभारंभ के अवसर पर नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया सम्मिलित हुए। मंत्री डॉ. डहरिया ने कहा कि आरंग क्षेत्र विकास की ओर निरंतर अग्रसर हो रहा है एवं क्षेत्रवासियों में एक नया उत्साह दिखाई पड़ता है।
भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्थानों से पहुंचे ग्रामीण जन प्रतिनिधि गण अधिक संख्या में उपस्थित रहे थे।
आप सभी को नवरात्रि की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।