छत्तीसगढ़ी साहित्य समिति के पूर्व अध्यक्ष जे.आर. सोनी के उद्बोधन पश्चात कान्हा कौशिक को समस्त उपस्थित साहित्यकारों ने प्रदेशाध्यक्ष के लिए निर्विरोध मनोनीत किया। इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकारों में विशेष रूप से सुकदेव साहू सरस, डॉ.।अनिल भतपहरी, शकुंतला तरार, मीर अली मीर, अरुण निगम, काशीपुरी कुंदन, बलराम चंद्राकर, दिलीप ताम्रकार, रामेश्वर शर्मा, राजेंद्र पांडे, रामानंद त्रिपाठी, मिनेस साहू, विकास सुशील यदु, राजेश चौहान, नूतन कुमार साहू, डॉ.मुक्ता कौशिक,जय भारती चंद्राकर व प्रदेश के सभी जिलों से आये साहित्य कार उपस्थित थे। प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद श्री कौशिक ने 'देवारी तिहार' विषय पर छत्तीसगढ़ स्तरीय निबंध प्रतियोगिता के आयोजन की शीघ्र घोषणा करने की बात कही। प्रदेश के वरिष्ठ साहित्यकारों ने श्री कौशिक को बधाई संदेश भेजा जिनमें दुर्गा प्रसाद पारकर, परदेशी राम वर्मा, प्रदीप वर्मा, रुपेश तिवारी, पुरुषोत्तम चक्रधारी,अजय अमृतांशु, सरला शर्मा, पीसी लाल यादव, मोहन साहू, राजेश्वर खरे, रामनाथ साहू, अनिल जांगड़े, सुशील भोले, राजकुमार टंडन अमिता दुबे, चंद्र कुमार ध्रुव, श्रीमती सुधा वर्मा, गया प्रसाद साहू, सदाराम सिन्हा,दीनदयाल साहू, दिनेश वर्मा, कौशल साहू लक्ष्य, वीरेंद्र साहू सरल, स्वामी राम बंजारे, राघवेंद्र दुबे, किशोर तिवारी, राजेश मानस,अनिल जांगडे, सुधीर शर्मा ,शिवकुमार पांडे, चेतन भारती आदि है।