*चलित थाना बागबाहरा,ग्राम जुनवानी कला*
*निकाली गई जागरूकता रैली*
प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा
दिनाँक 04/09/ 2022 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री भोजराम पटेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव गिरेपुंजे के निर्देशानुसार एवं एसडीओपी श्री कपिल चंद्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री स्वराज त्रिपाठी के द्वारा जनता और पुलिस के बीच बेहतर संबंध बनाने के लिए हमर पुलिस हमर संग के तहत थाना बागबाहरा जिला महासमुंद के ग्राम पंचायत जुनवानी मे चलित थाना का आयोजन किया गया चलित थाना में ग्राम जुनवानी के ग्रामीण महिलाएं एवं पुरुष, बच्चे बुजुर्ग , महिला समिति के सदस्य उपस्थित रहे । चलित थाना में मोबाईल, एटीएम से धोखाधडी, डायल 112 ,सायबर संबंधी ठगी से बचने के संबंध में जानकारी दी गई । ग्रामीणों को यातायात नियमो की जानकारी , महिला संबंधी अपराध की जानकारी अवैध शराब एवं अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूक रहने की समझाईश दी गई । महिलाओ, छात्राओं को अभिव्यक्ति एप से अवगत कराते हुए इसके इस्तेमाल के बारे में अवगत कराया गया एवं ग्राम पंच सरपंच को मिलजुल कर कार्य करने की हिदायत भी दी गई जिससे कि गांव का विकास हो सके जिसमें समस्त ग्राम प्रमुख एवं ग्राम वासियों द्वारा सहमति जताई गई, ग्रामीणों की समस्याओं को मौके पर सुनकर त्वरित निराकरण किया गया। ग्रामीण महिलाओं की मांग पर अवैध शराब निर्माण व बिक्री के विरोध में गाँव की महिला समूह के साथ रैली निकाली गई एवं गांव का माहौल खराब करने वालो को चेतावनी दी गई तथा ग्रामीणों को पुलिस द्वारा सदैव सहायता का आश्वासन दिया गया।कार्यक्रम में ग्राम सरपंच राधे साहू ,उपसरपंच नरेंद्र ध्रुव, ग्राम प्रमुख लक्ष्मण सेन , दुलारी चंद्राकर ,विमला साहू का विशेष सहयोग रहा।