टूंड्रा (छत्तीसगढ़ महिमा)। 05 सितंबर 2022,
थाना गिधौरी पुलिस द्वारा शराब कोचिया पर कार्यवाही कर अवैध रूप से शराब बेचते हुए 01 कोचिया एवं 02 शराब पिलाने के लिए साधन मुहैया कराने वालो को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से 2400 कीमत मूल्य का कुल 12 लीटर कच्ची अवैध महुआ शराब जप्त कर आरोपी विजय पटेल पिता दशरथ पटेल उम्र 40 साल साकिन गिधौरी,सागर रात्रे पिता दुलेश्वर उम्र 25 साल साकिन मोहतरा,शारदा प्रसाद वर्मा उर्फ टिंगू पिता पितांबर वर्मा उम्र 37 साल साकिन गिधौरी थाना गिधौरी
पर धारा 34 (2) एवं 36 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया। इसमें थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण साहू, सहायक उप निरीक्षक ओम सिंह साहू,प्रधान आरक्षक सुनील खुंटे,आरक्षक राम लाल कैवत्य, राजेश नवरंगे, विष्णु साहू महिला आरक्षक सरस्वती नेटी का विशेष योगदान रहा।