प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज जिला बलौदा बाजार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए मंत्री डॉ. डहरिया


बलौदाबाजार (छत्तीसगढ़ महिमा)। 26 सितंबर 2022, महंत नैनदास स्मृति स्थल बलौदाबाजार के सौंद्रीयकरण के लिए डॉ.शिवकुमार डहरिया मंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम विभाग छत्तीसगढ़ शासन ने 20 लाख रूपए की स्वीकृति प्रदान की। सतनामी समाज के मांग पर मिला सौगात प्रगतिशीलत छग सतनामी समाज जिला बलौदाबाजार के नवनिर्वाचित जिला पदाधिकारियो के शपथ ग्रहण समारोह गत दिनों 25 सितम्बर को सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. शिवकुमार डहरिया कैबिनेट मंत्री,अध्यक्षता आर.पी. भतपहरी प्रदेशध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि संस्थापक पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एल.एल.कोसले,महासचिव एस.आर.बंजारे, उपाध्यक्ष सरजू प्रसाद घृतलहरे, सहसचिव विजय कुर्रे, संरक्षक विनोद भारती, अध्यक्ष गुरु घासीदास गृह निर्माण समिति रायपुर श्री सोनवानी कार्याकारिणी सदस्य नरेंद्र बंजारे, राजमहंत पी.एल.कोसरिया,अश्वनी बबलू त्रिवेंद्र, रायपुर शहर अध्यक्ष सुभाष कोसरे, एडवोकेट राजकुमार पात्रे, प्रदेशाध्यक्ष यूथ दिनेश कुमार बंजारे,उपाध्यक्ष दिनेश लहरे,श्रीमति उमा अनंत जिला अध्यक्ष बलौदा बाज़ार,ब्लॉक अध्यक्ष महासमुंद, चित्र कुमार भारती, महासचिव यूथ कृष्णा जांगड़े, बर्मन, मनहरे,नैन दास स्मृति स्थल भागलाल कोसले सहित समाज के सैकड़ों सामाजिक जन उपास्थित थे। नवनिर्वाचित अध्यक्ष आनंद घृतलहरे सहित समस्त पदाधिकारियो को मंत्री द्वारा शपथ दिलाई गई डॉ. डहरिया ने अपने उद्बोधन में समाज को शिक्षा,रोजगार में ज्यादा ध्यान केंद्रित करने कहा है हमारा समाज भी बहुत पढ़े लिखे लोग सिर्फ़ नौकरी के भरोसे नही रहना समाज को रोजगार के लिए प्रेरित किए जाना चाहिए। सामाज के व्यक्तियों को ज्यादा से ज्यादा उद्योग धंधा लगाने कहा है समाज के मांग पर डॉ.शिवकुमार डहरिया द्वारा स्थल सौंदरीयकरण के लिए 20 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान किए हैं। प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज  धन्यवाद सहित आभार व्यक्त किए हैं।
शपथ ग्रहण समारोह मे सभी अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति के साथ सभी प्रदेश,जिला वासियों को प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग प्रदान कर कार्यक्रम को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने के लिए हृदय से धन्यवाद सहित आभार व्यक्त किया गया। इसी तरह निरंतर सभी का स्नेह एवं मार्गदर्शन मिलते रहने की बात कही गई।