बिलाईगढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा)। 25 सितंबर 2022, विधान सभा क्षेत्र बिलाईगढ के ग्राम पंचायत परसाडीह के मुख्य मार्ग से वार्ड 2 - 3 के बीच जांगड़े मुहल्ले में 2 फीट तक जल भराव निकासी नहीं होने से आम जनता वार्ड वासियों छात्र छात्राओं को मजबूरी में आवागमन करने में विभिन्न समस्याओं से जूझना पड़ रहा हैं।
जहां प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा सुघर गांव के विधान सभा क्षेत्र बिलाईगढ़ की कार्यालय संचालित होते रहे हैं।
ग्राम पंचायत के सरपंच दीपेंद्र कुमार जाटवर द्वारा जन समस्याओं को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा हैं वे अपने आप में मस्त स्वार्थ सिद्ध करने में लगे हुए हैं।
जबकि स्वच्छता नाली सफाई पानी निकासी के लिए शासन प्रशासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं तहत राशि ग्राम पंचायत में आते हैं पर उनका सदुपयोग नहीं हो कर नाम मात्र खानापूर्ति किया जाता रहा हैं।
मुहल्ले वासियों के जिनके घर पास अधिक जल भराव निकासी नहीं होने से वहां जहरीले सांप बिच्छू जीव जंतु निकलते हैं जिनसे उन्हे भय लगा रहता हैं।
कीचड़ पानी जल भराव से आवागमन प्रभावित हो रहे हैं लगातार प्रिंट सोशल इलेक्ट्रानिक मीडिया की सुर्ख़ियो में आते रहते हैं तस्वीर सच्चाई बयां कर रहे हैं।