शकुंतला साहू केसला शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक दिवस सम्मान कार्यक्रम में शामिल हुई

पलारी  छत्तीसगढ़ महिमा )। 06 सितंबर 2022,
ग्राम पंचायत केसला के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक दिवस पर आयोजित शिक्षक दिवस एवं शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम में सुश्री शकुंतला साहू विधायक कसडोल एवं संसदीय सचिव शामिल हुई।
इस दौरान शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में उनके बेमिसाल योगदान के लिए और उत्कृष्ट प्रतिभावान छात्राओं को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 
उपस्थित अध्यापक गण एवं छात्र/छात्राओं को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला तथा शिक्षक दिवस की सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। शिक्षक दिवस सम्मान कार्यक्रम आयोजन में छात्र छात्राओं के पालक और शिक्षक गण जन प्रतिनिधियों सहित विभिन्न स्थानों से पहुंचे वरिष्ठ नागरिक गण सहित ग्राम वासियों की गरिमामय उपस्थिति रहीं।